State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मथुरा हत्याकांड के अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे : श्रीकांत शर्मा

मथुरा हत्याकांड के अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे : श्रीकांत शर्मा

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो ज्वेलर्स के हत्यारों का अब तक सुराग नहीं मिला है | इस बीच नाराज व्यापारियों ने जिले में बंद बुलाया है | मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा आज डीजीपी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे | घटना के बाद शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है | परिजनों से मुलाकात के बाद श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वे पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध को लेकर सरकार संवेदनशील है | किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा | साथ ही उन्होंने कहा कि डीजीपी खुद इस मामले में लगे हुए हैं | उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को सही अंजाम तक पहुंचाया जाएगा |

मथुरा नगर कोतवाली क्षेत्र कोयला वाली गली में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान मे घुसकर लूटपाट के बाद चार व्यापारी को गोली मार दी थी | जिसमें दो व्यापारियों की मौके पर मौत हो गयी थी | व्यापारियों के साथ हुए गोली कांड की घटना से शहर में भारी आक्रोश है | वहीं व्यापारी के साथ हुई घटना की गूंज प्रदेश भर में सुनाई दे रही है | घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश भी की है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे गंभीरता से लिया है और विधानसभा में बयान भी दिया है | उन्होंने कहा है कि ‘मथुरा की घटना दुखद है, मैंने खुद डीजीपी से बात की है | सदन में कहना चाहता हूं कि सरकार अपराधी के खिलाफ जाति, मज़हब के आधार पर कार्रवाई नहीं, अपराधी के तौर पर होगी | जल्द मामले का समाधान होगा |’

गौरतलब है कि लूट की वारदात की जो सीसीटीवी फूटेज सामने आई है वह काफी खौफनाक है | उसमें साफ दिख रहा है कि किस प्रकार अपराधी फायर कर रहे हैं और गोली से घायल लोगों के शरीर को रौंद कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं | पुलिस के पास सीसीटीवी फूटेज है और अब देखना है कि किस प्रकार हत्यारे पकड़े जाते हैं | इस बीच व्यापारियों की हत्या के बाद क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षियों के निशाने पर आई यूपी की योगी सरकार को फिर गवर्नर राम नाइक का साथ मिला है| गवर्नर राम नाइक ने योगी सरकार का बचाव करते हुए साफ तौर पर कहा है कि सिर्फ 50 दिनों के काम के आधार पर किसी सरकार के बारे में राय कायम कर लेना कतई ठीक नहीं है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *