हिंदी न्यूज़

एम एम खान हत्याकांड को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए, दोषी दंडित होंगे

नई दिल्ली डेस्क/ केंद्र ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी की हत्या की निष्पक्ष जांच पूरा होने देने तथा इस घटना को राजनीतिक रंग देकर अपने पद की मर्यादा नहीं गिराने का आह्वान किया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि दिल्ली पुलिस एम एम खान की हत्या के मामले की जांच कर रही है और जांच अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। खान की दिल्ली के होटलमालिक रमेश कक्कड़ से रिश्वत लेने से इनकार करने पर कथित रूप से हत्या कर दी गयी थी।

रिजिजू ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष जांच करने दिया जाना चाहिए। उसे जांच पूरी करने दीजिए। इस मामले को कोई राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को अशोभनीय बयान देकर पदों की मर्यादा नहीं गिराना चाहिए।’ रिजिजू का बयान ऐसे वक्त आया है जब केजरीवाल ने भाजपा सांसद महेश गिरी पर खान की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, ‘कोई भी हो, किसी पर भी राजनीतिक दबाव डाले जाने का प्रश्न नहीं उठता है। सच्चाई सामने आने दीजिए, दोषी दंडित किये जायेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘आप को एम एम खान मामले में उपराज्यपाल को सह आरोपी बनाने की मांग पर कूद नहीं जाना चाहिए। केंद्र सरकार को उपराज्यपाल एवं दिल्ली पुलिस पर इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर पूरा भरोसा है।’

आम आदमी पार्टी ने आज आरोप लगाया कि खान हत्याकांड में उपराज्यपाल नजीब जंग की भूमिका संदिग्ध है और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एनडीएमसी को पत्र क्यों लिखा था। हम मांग करते हैं कि उपराज्यपाल को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें उनके पद से बर्खास्त किया जाए।’ जब रिजिजू से पूछा गया कि क्या जनता के पैसे से इतनी अधिक संख्या में इश्तहार देना दिल्ली सरकार के लिए उपयुक्त है तो उन्होंने कहा कि बस सरकार की छवि सुधारने के लिए इश्तहार देना उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यदि कोई लोगों के हित में सरकारी कार्यक्रमों के प्रकाशन के लिए इश्तहार देता है तो यह स्वीकार्य है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *