नयी दिल्ली डेस्क/ आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी के लोग एक भव्य समारोह के साक्षी होंगे जब मोदी सरकार 12 अगस्त से एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन करेगी। मोदी सरकार ने सत्ता में दो साल पूरे करने पर लगभग ढाई महीना पहले ही एक विहंगम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था।
भारत की आजादी का जश्न मनाने और देश के नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा और मजबूत करने के मकसद से मनाए जाने वाले ‘भारत पर्व’ का आयोजन राजपथ पर किया जाएगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।
विभिन्न राज्यों की पाक एवं हस्त कला के प्रदर्शन के लिए कम से कम 100 स्टॉल लगाए जाएंगे।
बहरहाल, मई में ‘सरकार के दो साल पूरे करने’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम से इतर ‘भारत पर्व’ कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से स्थानीय कलाकारों की भागीदारी देखने को मिलेगी। मई में हुए कार्यक्रम में मंत्रियों और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया था।
इस कार्यक्रम में सेना के बैंड भी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान ऐतिहासिक इंडिया गेट को खास तौर से सजाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अगस्त को शाम पांच बजे शुरू होने वाले आयोजन 18 अगस्त तक चलेंगे।