State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

माँ से अलग होकर अनुप्रिया ने बनाई अपनी नई पार्टी अपना दल एस

माँ से अलग होकर अनुप्रिया ने बनाई अपनी नई पार्टी अपना दल एस

यूपी डेस्क/ अपना दल से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्र‍िया पटेल ने मां कृष्णा पटेल से अलग होकर नई पार्टी ‘अपना दल-एस’ बना ली है। नई पार्टी की घोषणा के बाद ‘अपना दल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया क‍ि नई पार्टी बनाने की क्या जरूरत थी, वो मेरी बेटी है। मां-बेटी को अलग कराने में दामाद आशीष कुमार स‍िंह का हाथ है। कृष्णा पटेल ने कहा, ऐसा दामाद किसी न मिले तो अच्छा है। वो दामाद नहीं घर का भेदी है। आज जो नई पार्टी बनाई गई है, उसकी जरूरत अनुप्रिया को नहीं, बल्कि दामाद को थी। इसील‍िए वह ‘अपना दल-एस’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है। मैंने बेटी को पहली बार विधायक बनवाया। फ‍िर सांसद बनवाया, उस वक्त चाहती तो किसी और को बना सकती थी, लेकिन अनुप्रिया पर मुझे गर्व था, विश्वास था। इसलिए उसे आगे बढ़ाया। उसके पति को लगा क‍ि वो अनुप्रिया को आगे करके ज्यादा आगे जा सकता है। वह अनुप्रिया को आगे करके पूरी पार्टी को दांव पर लगाना चाहा तो मैंने मना किया।

यही कारण है कि उसने मुझे ही रास्ते से हटाने की ठान ली,और आज नतीजा आप सबके सामने है। मेरे दामाद को गांव का प्रधान भी जनता नहीं बनाती, इसलिए उसने मेरी बेटी की राजनीतिक पावर का इस्तेमाल किया। बेटी छोटी होती तो समझाते, लेकिन वो बड़ी हो गई है। अपना अच्छा बुरा जानती है, लेकिन उसे समझना होगा कि कौन उसका इस्तेमाल कर रहा है। उसने जन्म और खून का रिश्ता तोड़ दिया। अपना दल’ एक ही है उसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं हूं, कोई कितना भी ‘एस’ लगाकर ये सिद्ध करने की कोशिश करे क‍ि मेरे पति स्व. सोनेलाल पटेल का साथी है तो वो कभी सफल नहीं होगा।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना दल के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए नई पार्टी ‘अपना दल-एस’ बनाई है। अनुप्रिया पटेल आॅफिस की तरफ से गुरुवार को सभी को ईमेल किया गया, जिसमें कहा गया कि आज से अधिकृत फोन और ईमेल आईडी सब नई पार्टी ‘अपना दल-एस’ का बदल दिया गया है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अधिकृत नहीं है। इसके पहले 16 मार्च को ‘अपना दल-एस’ नाम से पार्टी की घोषणा भी अनुप्रिया पटेल खुले मंच से कर चुकी हैं। जिसमें कहा था कि मुझे अपना दल में अपनों से ही घुटन महसूस हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *