भोपाल.
मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) परिणाम तैयार करने में जोर-शोर से लगा हुआ है। अभी बोर्ड परीक्षा की 80 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने बदला था परीक्षा के परिणामों का समय
मंडल ने मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित करने की तैयारी की थी, लेकिन हाल में मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में 10वीं व 12वी का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने के आदेश दिए।
परिणाम बनाने में लगेगा 10 दिन का समय
बता दें, इस वर्ष मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं के 17 लाख विद्यार्थियों की करीब 90 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। मंडल ने मूल्यांकन कार्य खत्म करने का लक्ष्य 25 अप्रैल तय किया है। उसके बाद मंडल को परिणाम बनाने में करीब 10 दिन का समय लगेगा।
कुछ जिले उमरिया, सिंगरौली, आगर-मालवा, शहडोल, देवास, डिंडौरी, श्योपुर में 10वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 60 फीसद तक भी नहीं हो पाया है। इसी तरह 12वीं में डिंडौरी, उमरिया व मंडला, भोपाल में 70 प्रतिशत मूल्यांकन हुआ है। वहीं छिंदवाड़ा, धार, रीवा, सिवनी, आलीराजपुर में मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है।
80 प्रतिशत तक पूरा हुआ मूल्यांकन का काम
केडी त्रिपाठी, सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने कहा कि कक्षा 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। जिन जिलों में मूल्यांकन की रफ्तार धीमी है, उन्हें कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे मई के प्रथम सप्ताह में परिणाम घोषित किया जा सकें।