लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रचार के लिए तैयार हो गए हैं। पहले उन्होंने कहा था कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के लिए वह प्रचार नहीं करेंगे। अब यह तय हो गया है कि मुलायम अपने भाई शिवपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मुलायम सिंह यादव कल इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार अपने भाई शिवपाल यादव के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
शिवपाल ने बताया ‘‘नेताजी कल जसवंतनगर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।’’ यादव परिवार में पार्टी पर वर्चस्व के लिए चली लंबी खींचतान के बीच अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाने के बाद चुनाव प्रचार में उतरने को लेकर आगे पीछे करते रहे अब पार्टी के संरक्षक मुलायम की इस विधानसभा चुनाव की यह पहली रैली होगी। सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर नाराजगी दिखाने के अगले ही दिन अपना रूख बदलते हुए उन्होंने कहा कि उनका पुत्र अखिलेश को आशीर्वाद भी हैं और वे चुनाव प्रचार में भी शामिल होंगे।
जसवंतनगर सीट के लिए तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान होगा। आपको बता दें कि मुलायम सिंह 14 फरवरी को लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार व अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के समर्थन में भी चुनावी जनसभा करेंगे।