यूपी डेस्क/ यूपी के फैजाबाद में मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपना लिया है | आर्य समाज मंदिर में इस मुस्लिम परिवार ने पूरे रीति-रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है| इस परिवार का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू थे और अब वो बिना किसी लोभ-लालच के हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं |
बता दें, कि करीब दो दर्जन लोगों ने पूरे विधि विधान के बाद हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया | हिंदू धर्म स्वीकार करने वाले ये सभी लोग अम्बेडकर नगर ज़िले के सुरहुरपुर गांव के रहने वाले मुस्लिम परिवार के है |
घर वापसी कराने वाले कैलाश चंद्र का कहना है कि धर्म परिवर्तन करने वाले सभी लोग बिना किसी लोभ लालच के मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म स्वीकार कर रहे है | ऐसे में धर्म परिवर्तन कराने की विशेष पूजा की व्यवस्था अम्बेडकरनगर के टांडा आर्य समाज मंदिर में की गई थी |
संघ के नेता ने बताया कि ये सभी लोगों का परिवार करीब 25 साल पहले तक हिंदू था | इन्हें बहकाकर मुसलिम बनाया गया था | और उन्हें फिर से मुख्य धारा में लौटाया गया है | उन्होंने कहा, फिर से इन परिवारों का सम्मान हिन्दू धर्म में ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता स्थापित होगा | हिंदू धर्म में घर वापसी करने वाले लाल मुहम्मद का कहना है कि 25-30 साल पहले मेरे पिता हिंदू थे जो लोभ व लालच में आकर उस वक़्त उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था | लेकिन मुस्लिम धर्म की हिंसा और जेहाद से ऊपर उठकर हमारे परिवार ने पुनः हिंदू धर्म में घर वापसी की हैं |