Business, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नरायन ऑटोमोबाइल्स ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक ओरिजिन XEV 9E और BE6 लांच किया

नरायन ऑटोमोबाइल्स ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक ओरिजिन XEV 9E और BE6 लांच किया

TIL Desk लखनऊ :👉महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत डीलर नरायन ऑटोमोबाइल्स ने होटल रेनिसेन्स गोमती नगर में बृहस्पतिवार को महिंद्रा की इलेक्ट्रिक ओरिजिन एस० यू० वी० XEV 9E और BE6 गाड़ी लांच की । डीलरशिप के एम० डी० राजीव नरायन व राघव नरायन ने ग्राहकों व अतिथियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय तिवारी (आर० टी० ओ० लखनऊ) एवं प्रदीप कुमार सिंह (ए० आर० टी० ओ० लखनऊ) ने गाडी का अनावरण किया। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 18.90 लाख रुपए है। गाड़ी की बुकिंग दिनांक 14 फ़रवरी से शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी महिंद्रा एंड महिंद्रा के रीजनल सेल्स मैनेजर अभिषेक एवं एरिया सेल्स मैनेजर आर्ची अग्रवाल ने दी।

इस मौके पर नरायन ऑटोमोबाइल्स के वरिष्ठ जी० एम० दीपक गुप्ता के साथ प्रदीप कुमार सिंह, शिवम् सिंह, शोरूम के अधिकारी ऐ० के० पांडेय, कृष्णा सिंह, कृष्णा नन्द आज़ाद, राजीव कुमार दुबे, ध्रुव चतुर्वेदी, मृत्युंजय कुमार, सी० आर० एम० सरिता सिंह एवं हेड एच० आर० अनुजा श्रीवास्तवा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *