लखनऊ के रमाबाई मैदान में रैली नहीं रैला उमड़ा था | सही मायनो में मायावती की रैलियों के रिकॉर्ड भी टूटे | ख़ुद पीएम मोदी आपार जन समूह देख़ अभिभूत थे | उन्हें अहसास हुआ मानो यूपी में भाजपा का चौदह वर्षो का वनवास ख़त्म होगा | किन्तु इस भारी भीड़ को वोटों में तब्दील करने के लिए भाजपाइयों को जाते-जाते ‘करो या मरो’ का मंत्र दे गए | उनके ऊपर ये जिम्मेदारी छोड़ दी कि कैसे भी हो यहाँ 2017 में पार्टी की सरकार बनानी है | क्योंकि यूपी पर ही सारे देश का दारोमदार है |
प्रधानमंत्री ने अपने चुटीले अंदाज में सपा, बसपा व् कॉंग्रेस पर करारे व्यंग बाण छोड़े | किसी को परिवारवाद की लड़ाई में उलझा बताया तो किसी को पैसे बटोरनें वाली पार्टी कह कर तंज कसा | कांग्रेस के युवराज को पंद्रह वर्षो से स्थापित होने की कोशिश करने वाला कह डाला | अपने पूरे चुनावी भाषण में मोदी ने नोटबंदी को तर्कों सहित सही ठहराते हुए इससे विपक्ष की कुर्सी तक हिल जाने की बात कहीँ | साथ ही यहाँ तक कहा कि जो काला धन जमा हुआ है वह ग़रीबो और मध्यमवर्ग की योजनाओँ के काम आएगा |
अपने संबोधन में पीएम ने सपा के गुंडाराज को ख़त्म करने कि बात कहीँ तो केंद्रीय योजनाओ के धन का बन्दर-बॉट होने की पुरानी बातें भी दोहराई | हालांकि आपार भीड़ का भारी हिस्सा प्रदेश व् आसपास के इलाकों से साधन देकर लाया गया था पर यूपी वाले आस लगाये बैठे थे कि एन चुनाव के वक़्त देश के मुखिया सौगातों की झड़ी लगा देंगे | किसी बहुत बड़े पैकेज की घोषणा से अन्य दलों में भी घबराहट थी | पर ऐसा कुछ भी नहीं रहा| हाँ, भीड़ के नज़रिये से देखा जाये तो मोदी की रैली बहुत ही शानदार रही | कहीँ ये भीड़ प्रदेश की राजनीति कि दशा न बदल दे, इसके लिए अन्य प्रतिस्पर्धी दलों सपा, बसपा व् कांग्रेस को एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना होगा |
सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
#NarendraModi #MahaparivartanRally #UPPoll2017 #Modigovt
#PMO #Bundelkhand #AkhileshYadav #Mayawati #RahulGandhi
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)