TIL Desk New Delhi:👉नीट पीजी परीक्षा स्थगित और एनटीए के डीजी हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “अब NEET PG भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है. बीजेपी राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर हैं. नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है – हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा.”
‘नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा’
!['नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा'](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/06/Rahul-Gandhi_tvindialive.in_-1.jpg)