TIL Desk Fatehpur/ एक और विदेशी लड़की भारत की बहू बन गई है. सात समंदर पार कर प्रेमी के लिए नीदरलैंड की एक लड़की 25 नवंबर को यूपी के फतेहपुर पहुंच गई. दोनों ने 29 नवंबर की रात परिजनों की मौजूदगी में शादी रचा ली. विदेशी युवती और देसी युवक के प्रेम प्रसंग की चर्चा लोगों की जुबान पर है. पुलिस ने विदेशी युवती के पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. हार्दिक वर्मा 8 साल पहले नौकरी के सिलसिले में नीदरलैंड गए. उन्होंने दवा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम शुरू किया. वहीं उनकी मुलाकात गैबरीला डूडा से हुई. दो साल तक लिव इन में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
नीदरलैंड की लड़की को यूपी के लड़के से हुआ प्यार, पहुंची प्रेमी के घर
