TIL Desk लखनऊ:लखनऊ में स्थित न्यू लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कालेज ने अपने वार्षिक समारोह 2025, का 23 मार्च 2025 को आयोजित किया |
इस समारोह में भारतीय संस्कृति , विश्व एकता और पर्यावरण सुरक्षा ,डिजिटल एजुकेशन पर छात्र एवं छात्राओं कार्यक्रम प्रस्तुत किया । विद्यालय के डायरेक्टर के एस मिश्रा ने स्कूल की उपलब्धियों को बताया। रोबोटिक्स क्लास की शुरूआत होगी इस वर्ष से।
समारोह की मुख्य बातें:
थीम: भारतीय संस्कृत एवं विश्व एकता रोबोटिक्स Ai का महत्व रहा ।
मुख्य अतिथि: प्रो रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मंत्री पूर्व सांसद प्रयागराज ने विद्यालय और छात्र-छात्राओं की प्रस्तुती की प्रशंसा की भविष्य के भारत का कर्ण धार बताया |
कार्यक्रम: रामायण की झलकियां, भारतीय कल्चर, छोटे बच्चों वेलकम संग, पर्यावरण सुरक्षा, डिजिटल एजुकेशन जैसे कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, आदि |
विशेष: समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री श्री तुलसी जी महाराज, पूर्व सांसद सेनानी जी, सुरेश तिवारी पूर्व विधायक का अंगवस्त्र और भेट देकर विद्यालय प्रिंसिपल ममता मिश्रा स्वागत किया |
प्रबंधक, आलोक मिश्रा ने अपने संबोधन के माध्यम से शिक्षा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा के महत्व को बताया इस वर्ष से इस एजुकेशन को कोर्स शुरू होने की बात बताई तथा सभी अतिथि, पैरेंट्स, का अभिवादन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।