लखनऊ डेस्क/ यूपी में बीजेपी सरकार बन गयी है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की विधानसभा में मंगलवार के दिन नए विधायकों का शपथ समारोह शुरू हो गया है। इस समारोह में बीजेपी के ज्यादा विधायक पहुंचे हैं, बीजेपी विधायक सूर्य प्रताप शाही ने सबसे पहले दो बार शपथ ली।
दरअसल,पहली बार में वह अपना नाम लेना भूल गए थे। जब अन्य विधायकों ने उन्हें याद दिलाया तब उन्होंने अपना नाम लेकर शपथ ली। जबकि शपथ समारोह में समाजवादी पार्टी से एक भी विधायक मौजूद नहीं रहा। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि दो दिन के अंदर 398 विधायकों को शपथ लेनी हैं। वहीं दुर्गा प्रसाद यादव,राम पाल वर्मा,फागू चौहान,रामवीर उपाध्याय को राज्यपाल राम नाईक ने शपथ दिलाई। जबकि फतेह बहादुर सिंह प्रोटेम ने स्पीकर पद की शपथ ली हैं। इसलिए आखरी दिन जब स्पीकर चुना जाएगा तो वही फतेह बहादुर सिंह समेत अन्य चार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। कानपुर से विधायक सतीश महाना ने शपथ ली। साथ ही विधायाक रीता बहुगुणा जोशी ने भी शपथ ली।