पटना डेस्क/ नोटबंदी पर सरकार का समर्थन करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार आम बजट से दुखी नजर आये। आम बजट पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी की बजट में जनता को कालाधन से जुड़े मसलों से अवगत कराया जाएगा, कितना काला धन आया उसके बारे में जानकारी दी जाएगी लेकिन ऐसी कोई जानकारी बजट में नहीं आयी।
बिहार के सीएम नीतीश ने कहा कि नोटबंदी से देश को क्या फ़ायदा हुआ इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली। बजट से उनलोगों को भी निराशा हाथ लगी जिन्होंने नोटबंदी पर समर्थन किया था, नीतीश ने कहा कि इस बजट से कोई उम्मीद नहीं जग पायी है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार बिहार के साथ अन्याय कर रही है। केंद्र सरकार बिहार को उसका हक नहीं दे रही है। केंद्र सरकार के तीन साल बीतने वाले हैं, लकिन बिहार को अब तक कुछ नही मिला। ये बजट बहुत बोरिंग था।