नई दिल्ली डेस्क/ विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी कब्रिस्तान और श्मशान विवाद में कूद पड़े हैं| उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कब्रिस्तान और श्मशान पर दिए उस बयान पर असहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कब्रिस्तान और श्मशान दोनों बनाने की बात कही थी| साक्षी महाराज ने कहा, मैं प्रधानमंत्री की बात सहमत नहीं हूं| कब्रिस्तान बनना ही नहीं चाहिए| अगर कब्रिस्तानों में हिंदुस्तान की सारी की सारी जमीन चली जाएगी तो खेती-खलिहान कहां होंगे ?
साक्षी ने कहा, मैं नरेंद्र मोदी के कब्रिस्तान और श्मशान पर दिए बयान से सहमत नहीं हूं। मैं इसे कतई स्वीकार नहीं करता कि कब्रिस्तान और श्मशान बराबरी से बनना चाहिए। ‘कब्रिस्तान बनना ही नहीं चाहिए। अगर कब्रिस्तानों में हिंदुस्तान की सारी की सारी जमीन चली जाएगी तो खेती-खलिहान कहां होंगे?
बीजेपी सांसद ने एक ही जगह पर श्मशान और कब्रिस्तान बनाने का प्रस्ताव दिया और इसके लिए कानून बनाने का भी सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि राजनेता हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को कहीं और तो इकठ्ठा नहीं होने देते, कम से कम श्मशान में तो इकठ्ठा होने दें। 18 फरवरी को पीएम मोदी ने फतेहपुर में कहा था- अखिलेश सरकार कब्रिस्तान बनाती है तो श्मशान का भी ध्यान रखे। यदि रमजान में बिजली दी जाती है तो दिवाली में भी बिजली दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए | भेदभाव नहीं होना चाहिए| अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए| गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए|