TIL Desk लखनऊ:थाना चौक फूल मंडी हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से मंडी हटाने को लेकर भेजा नोटिस | नोटिस के बाद फूल मंडी के किसान हुए आक्रोशित |
वही फूल मंडी सचिव कल्लू ने मीडिया से रूबरू होकर कहा की 25 साल से हम लोग यहां पर फूल बेच रहे हैं दूर-दूर से किसान आकार फूल बेचता है और कहा कि यहीं पर मंदिर है गुरुद्वारा हैं और मोहर्रम के सारे प्रोग्राम भी होते हैं हम लोगों को यहां से हटकर गोमती नगर शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं मगर किसान इतनी दूर नहीं जा पाएगा |
किसानों से भी बात हुई उनका भी कहना है कि इतनी दूर हम नहीं जा पाएंगे बरसों से हम यही काम कर रहे हैं और हम यही करेंगे हाथ जोड़कर अपील करी सरकार से और प्रेस के लोगों से कि हमें यहां से न हटाया जाए | मेरी रोजी-रोटी बर्बाद हो जाएगी हम कहां जाएंगे और फूलों को कहां बेचेंगे वहां पर साथ दुकान दी जा रही हैं जिसमें से हजारों लोग हैं ऐसे में दुकानदारी चौपट हो जाएगी हम गरीब किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे |