लखनऊ डेस्क/ यूपी के नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति के बाद लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में उनसे मिलने के लिए नेता और अधिकारी पहुंच रहे हैं। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीएम से मुलाकात की। इसी बीच डीआईजी और आईजी ने भी वीवीआइपी गेस्ट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
वहीं मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर बीजेपी महामंत्री संगठन सुनील बंसल और मुख्यमंत्री ने मंत्रणा की। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा को भी सचिवालय में कमरा दे दिया गया। केशव आजम और दिनेश शिवपाल वाले कमरे में बैठेंगे। वहीं सीएम पूजन-हवन के बाद आज शाम तक 5 केडी में शिफ्ट हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि पूजा और हवन के लिए गोरखपुर से पुजारी और महंत आए हैं।
वहीं राज्यपाल राम नाईक ने नई कैबिनेट को आज शाम को चाय पर बुलाया है। शाम पांच बजे होने वाले इस स्वल्पाहार में सीएम आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।