स्पोर्ट्स डेस्क/ पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की लेकिन वह देश के लिये सीमित ओवर में खेलना जारी रखेंगे। सत्ताईस वर्षीय आमिर ने कुछ समय पहले संकेत दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर वनडे और टी20 पर ध्यान लगाना चाहते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘खेल के पारंपरिक प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। मैंने हालांकि खेल के लंबे प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला किया ताकि मैं सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान लगा सकूं। ’’
आमिर ने 36 टेस्ट में 119 विकेट झटके हैं। वह 59 वनडे और 49 टी20 खेल चुके हैं और हाल में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में उन्होंने 15 विकेट चटकाये थे। आमिर ने अपना टेस्ट पदार्पण 2009 जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ गाले में किया था। उनसे पहले पाकिस्तान के दिग्गज मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।