हिंदी न्यूज़

संसद में हंगामा : गुजरात में गोरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई का मुद्दा

नई दिल्ली डेस्क/ गुजरात में गोरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई का मुद्दा गर्माता  जा रहा है। आज दोनों सदन में कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित कर दी गई। वहीं, लोकसभा में विपक्ष इस मसले पर चर्चा कराने की मांग कर रहा है।

गुजरात में हुई दलितों की पिटाई के मामले को कांग्रेस ने राज्यसभा में उठाया। भारी हंगामे के बाद सदन को पहले 10 मिनट के लिए स्थागित करना पड़ा। जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा फिर जारी रहा, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा स्थगित करनी पड़ी।

हालांकि, हंगामे के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने राज्यसभा में बयान दिया और बार-बार कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई हुई है और जांच की जा रही है लेकिन विपक्ष ने उनकी एक न सुनी और हंगामा जारी रहा। वहीं, लोकसभा में भारी हंगामा हो रहा है। लोकसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में हंगामा जारी है।

बता दें कि ऊना तहसील के समढीयाणा गांव में पिछले हफ्ते कुछ लोगों ने चार दलित लड़कों को बेरहमी से पीटा था। ये लड़के मरे हुए जानवरों की खाल निकाल रहे थे। सरकार का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

आज कई दलित संगठनों ने गुजरात बंद का एलान किया है। वहां वेरावल, राजकोट, सुरेंद्र नगर, गोंडल, अमरेली और जामनगर बुरी तरह प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने जांच के आदेश दिए हैं।मामले में चार पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *