Sports, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

फीनिक्स यूनाइटेड वुमेंस प्रीमियर लीग – सीजन 4 का शानदार समापन

फीनिक्स यूनाइटेड वुमेंस प्रीमियर लीग - सीजन 4 का शानदार समापन
  • 08 मार्च से 30 मार्च 2025 तक लखनऊ की महिला खिलाड़ियों को मिला मंच

TIL Desk लखनऊ:👉फीनिक्स यूनाइटेड वुमेंस प्रीमियर लीग इनडोर क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर के स्कूल, कॉलेज और क्लब की महिलाओं ने हिस्सा लिया। 8 मार्च से 30 मार्च 2025 तक तक चले इस रोमांचक मुकाबले में स्कूल कैटेगरी में जीजीआईसी, इंदिरा नगर, कॉलेज कैटेगरी में एसआरके कॉलेज और क्लब कैटिगरी में ज्योति क्लब विजेता बने। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

इस टूर्नामेंट में हर कैटेगरी की विजेता टीम को इनाम की धनराशि, शानदार ट्रॉफी और पहली व दूसरी रनर-अप टीमों को भी ट्रॉफी दी गई। वहीं रनरअप के स्कूल कैटेगरी में जीआरजीसी स्कूल, कॉलेज कैटेगरी में नवयुग कॉलेज और क्लब कैटिगरी में एनआर एकेडमी उपविजेता रहे। हर टीम के सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

खेल का आनंद उठाने के साथ-साथ दर्शकों ने फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में खरीदारी का भी भरपूर आनंद ले सकेंगे। क्रिकेट के जोश के साथ शॉपिंग और खाने-पीने की मजेदार सुविधाओं ने पूरे माहौल को और भी खास रहा।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने इस मौके पर कहा, “यह टूर्नामेंट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और खेल कौशल को आगे बढ़ाने का एक शानदार मंच है। हमें गर्व है कि हमने इस आयोजन को सफलतापूर्वक किया।”

यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि महिलाओं के क्रिकेट कौशल और खेल भावना को निखारने का एक बेहतरीन मंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *