TIL Desk Lucknow/ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा, “बड़े-बड़े निवेश, उद्योगपति आए थे. आज वो निवेश जमीन पर उतरे? कहीं कारखाने, उद्योग लगे हों तो बताएं. प्रधानमंत्री बुंदेलखंड में गए और वहां से मिसाइल, टैंक, गोले बनने की बात कही थी. हम कह रहे हैं कि दीवाली आ रही कम-से-कम सुतली बम ही बना दो.”
पीएम ने मिसाइल बनाने की बात कही थी दिवाली आ रही है, सुतली बम ही बना दो
