TIL Desk लखनऊ:लखनऊ में जुमे को लेकर पुलिस अलर्ट, 10 कंपनी PAC और 1 कंपनी RAF तैनात |
जॉइंट CP लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने दिया बयान—”हर स्तर पर की गई तैयारी, जुमे की नमाज़ शांतिपूर्वक कराने का पूरा भरोसा” | वक्फ संशोधन बिल के बाद पुलिस अलर्ट मोड में | थाना स्तर पर मीटिंग, अधिकारी भ्रमणशील | सोशल मीडिया और ड्रोन से निगरानी | माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई |
जॉइंट CP लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने साफ किया—”अब तक ईद समेत कई आयोजन शांतिपूर्वक हुए हैं, आज भी जुमे की नमाज़ सकुशल संपन्न कराई जाएगी।”
बाईट: बबलू कुमार (जॉइंट CP लॉ एंड आर्डर)