State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

फर्रुखाबाद में बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम पर छापा, ५३ महिलाएं बरामद

फर्रुखाबाद में बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम पर छापा, ५३ महिलाएं बरामद

लखनऊ डेस्क/ विवादित बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आध्यात्मिक ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर छापेमारी के बाद पुलिस ने आज फर्रुखाबाद के 34 वर्ष पुराने आश्रम पर छापेमारी की । इस दौरान पुलिस ने कुल 53 महिलाओं को बरामद किया | पुलिस की महिलाओं से झड़प भी हुई। आश्रम के अंदर कई तहखाने मिले हैं। इसके अलावा सिकत्तर बाग आश्रम से 8 और कम्पिल आश्रम से 45 महिलाएं बरामद हुईं हैं। इसमें नाबालिग लड़कियां भी हैं। आश्रम से लड़कियों को छुड़ाने के बाद से ही बाबा फरार है।

गौरलब हो कि शुक्रवार को पुलिस ने बांदा स्थित विवादित बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में छापेमारी की थी। आश्रम में बाबा और नाबालिग लड़कियों के होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आश्रम के एक-एक कमरे की तलाशी ली। आश्रम में मौजूद सेविकाओं से भी पुलिस ने पूछतांछ की, हालांकि पुलिस को यहां न तो बाबा मिला है और न ही लड़कीयां मिली।

बाबा के फर्रुखाबाद आश्रम में छिपे होने की सूचना मिली थी । इसके बाद एसपी ने 100 से अधिक पुलिस फोर्स के साथ सिकत्तर बाग और कम्पिल के आश्रम में एक साथ छापेमारी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *