Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

कसम गंगा मैया की सपा के दावों की पोल खुल गयी : गोयल

कसम गंगा मैया की सपा के दावों की पोल खुल गयी : गोयल

वाराणसी डेस्क/ उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल इतना गर्म है कि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर बिजली वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया | वहीं अखिलेश यादव का दावा है कि यूपी में बिजली 24 घंटे दी जा रही है| वहीं, अब बीजेपी के हाथ में सूबे में बिजली की 24 घंटे सप्लाई के दावे पर प्रहार करने के लिए नया हथियार हाथ लग गया है| केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल घौसाबाद स्थित पार्टी के मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता कर रहे थे| वे राज्य की अखिलेश यादव सरकार पर लोगों को पर्याप्त बिजली न देने और कनेक्शन में भेदभाव के तथ्यों के हाथ हमला कर रहे थे| पीयूष गोयल ने जैसे ही इलेक्ट्रानिक मीडिया को बाइट देनी शुरू की तो अचानक बिजली चली गई| फिर क्या था, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित बीजेपी के नेताओं ने तंज कसने शुरू कर दिए| कई लोगों ने मौके पर यह भी कह दिया कि ‘हाथ कंगन को आरसी क्या..’.

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत में अपने आरोपों के संबंध में खूब आंकड़े पेश किए| एक जवाब में उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के सांसद सर्वेश कुमार की शिकायत के बाद वहां के आठ गांवों में जांच कराने पर यह पुष्टि हुई है कि अखिलेश यादव सरकार ने जाति-धर्म के नाम पर बिजली के कनेक्शन बांटे हैं| गोयल ने कहा कि कई सांसदों की ओर से शिकायतें आई हैं. गरीबों से कनेक्शन के नाम पर रुपये भी लिए गए हैं| पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार न आई होती तो उत्तर प्रदेश के विद्युतीकरण में तेजी न दिखाई देती |

पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजना है कि 15 अगस्त 2022 तक सभी को चौबीस घंटे सातों दिन निर्बाध बिजली मिले| इससे जुड़े मसौदे पर सभी राज्यों की ओर से हस्ताक्षर कर दिए गए| सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक हस्ताक्षर नहीं किए| अखिलेश यादव सरकार जनता और किसानों को बिजली का लाभ नहीं देना चाहती| उत्तर प्रदेश में निर्बाध बिजली सिर्फ सैफई को मिलती है| केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि देश में बिजली और कोयला सरप्लस है| बावजूद इसके उत्तर प्रदेश सरकार नेशनल ग्रिड से बिजली नहीं खरीदती|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *