TIL Desk प्रतापगढ़:ईद-उल-फ़ितर के मौके पर राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने ईदगाह व गांवों में जाकर लोगों को लगाया गले, नमाज के समय ही रामपुरखास विधानसभा इलाके में ईदगाहों, जलसों, घर-घर प्रमोद तिवारी ने दिया मुबारकबाद।
इलाकाई एमएलए व सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना की भी तरफ से बच्चों, बुजुर्गों को सौंपी मुबारकबाद। इस मौके प्रमोद तिवारी ने कहा ईद मोहम्बत व नेकी का पैगाम, ईद मुल्क व समाज में भाईचारे के साथ तरक्की के अहद का पैगाम है, नफरत, फिरकाफरस्ती, खिलाफ कौमी एकता का पैगाम।
ईदगाहों, जलसों में मौलाना, हाजी की तरफ से इत्र, खजूर, शाल, गुलाब के फूल भेंटकर किया गया खैरमकदम्। शायरों ने शेरो-शायरी से गुलशन सजाये रखने में प्रमोद तिवारी की शान में किया बखान। लालगंज टाउन एरिया के अझारा वार्ड, खानापट्टी, खालसा सादात ईदगाहों पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से भारी तादाद में ईद पर मिले अकीदतमंद।