Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रतापगढ़: घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले होमगार्ड की हत्या, खेत में मिला शव

प्रतापगढ़: घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले होमगार्ड की हत्या, खेत में मिला शव

TIL Desk प्रतापगढ़:👉 प्रतापगढ़ में फिर हुई खाकी की हत्या ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले होमगार्ड का खेत में मिला लहूलुहान शव, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर परिजनों के साथ ही इलाकाई लोगों भीड़ जुट गई इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाकाई पुलिस पहुँच गई साथ आलाअफसरों को भी घटना से अवगत कराया साथ ही आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया। जेठवारा थाना इलाके का रहने वाला है मृतक होमगार्ड शिव राम पटेल उर्फ बब्बू पुत्र बैजनाथ, बाघराय थाने में कर रहा था ड्यूटी। जेठवारा थाना इलाके के नगरिया गांव का मामला।

गौर से देखिए इस तस्वीर में खाकी वर्दी मिट्टी में लथपथ है पास में बैग है तो कुछ दूर पर ही बाइक भी पड़ी है, शव सिर से गर्दन तक लहूलुहान है तो सिर के पास ही हथौड़ी भी पड़ी है जो वारदात कैसे हुई इसकी गवाही दे रही है। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के जेठवारा इलाके के नगरिया गांव का रहने वाला होमगार्ड शिवराम पटेल उर्फ बब्बू पुत्र बैजनाथ बाघराय में रात्रि ड्यूटी करने को सोमवार रात लगभग 8 बजे घर से निकला था लेकिन थाने नहीं पहुँचा और सुबह खेत की ओर गए लोगों ने शव को देखा तो यह बात जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई परिजन भी रोते बिलखते मौका ए वारदात पर पहुँच गए और देखते ही देखते इलाकाई भीड़ भी उमड़ पड़ी हर कोई हतप्रभ था, इस बात की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई गई पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और घटना की बाबत आलाअफसरों को भी अगवगत कराया गया।

पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही परिजनों व स्थानीय लोगों से आवश्यक पूंछतांछ करने में जुट गई इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय भी मौके पर पहुँच गए और मातहतों से जानकारी जुटाने के साथ ही परिजनों से भी जानकारी जुटाई और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को अंत्यपरीक्षण को भेज दिया। घटना की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होमगार्ड की हत्या की गई है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब प्रतापगढ़ में खाकी की हत्या हुई है, चाहे सीओ जियाउल हक की हत्या हो या मानिकपुर थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सन्तरी को मौत के घाट उतारने की वारदात हो हत्यारों ने अब तक आधा दर्जन से अधिक बार खाकी के साथ खून की होली खेली है।

बाईट:: संजय राय (एएसपी पश्चिमी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *