State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रयागराज : टेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल के अधिकारी और कर्मचारी झुलसे

प्रयागराज : टेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल के अधिकारी और कर्मचारी झुलसे

TIL Desk प्रयागराज(यूपी):👉प्रयागराज के परेड मैदान के काली मार्ग स्थित लल्लू जी एंड संस के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इससे यहां मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। यहां रखे कई गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमन टीम पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।

इस दौरान कई फायरकर्मी आग की लपटों से मामूली रूप से झुलस गए। आग पर काबू पाने के लिए 20 फायर टेंडर लगाए गए हैं। लल्लू जी एंड संस के गोदाम में टेंट से संबंधित सामान भरे थे।सुबह अचानक पीछे बने गोदाम से कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा। अभी कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं।

इस दौरान गोदाम में रखे कई गैस सिलेंडर फट रहे थे। धमाके व आग की लपटें देखकर राहगीरों की भी भीड़ जुट गई। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन चल रही हवा से आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया था। नैनी, झूंसी, हंडिया, सोरांव, फूलपुर समेत जिले के अन्य जगहों से फायर टेंडर मंगाए गए। प्रतापगढ़ व कौशांबी से भी फायरकर्मियों को बुलाया गया।

बाइट:: अभिषेक भारती (पुलिस उपायुक्त नगर, प्रयागराज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *