State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मानसून पूर्व सफाई अभियान: स्वेज इंडिया और जलकल विभाग की संयुक्त पहल

मानसून पूर्व सफाई अभियान: स्वेज इंडिया और जलकल विभाग की संयुक्त पहल

TIL Desk लखनऊ:👉शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मानसून से पहले व्यापक सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। स्वेज इंडिया और जलकल विभाग के संयुक्त प्रयासों से सुपर शकर मशीन के माध्यम से गहरे सीवर मैनहोल की सफाई की जा रही है।

स्वेज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया, यह अभियान उन स्थानों पर विशेष रूप से केंद्रित है जहाँ हर साल बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। सुपर शकर मशीन की मदद से सीवर की गहराई तक पहुंचकर जमी हुई गाद और अवरोधों को हटाया जा रहा है, जिससे पानी के बहाव में कोई रुकावट न रहे।

स्वेज इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि मानसून से पहले यह कार्यवाही पूरी कर लेने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बारिश के दौरान आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जलकल विभाग ने भी आमजन से सहयोग की अपील की है ताकि सफाई कार्य में कोई बाधा न आए।

यह संयुक्त पहल शहर को जलभराव मुक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *