TIL Desk लखनऊ:अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार व उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस। लोक भवन मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता | लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस ।
उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर कल होनी मतगणना। मतगणना की तैयारी को लेकर हो रही प्रेस वार्ता। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 / विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना दिनांक 04.06.2024
प्रदेश में सम्पन्न हुये 80 लोकसभा क्षेत्रों के सामान्य एवं 04 विधानसभा क्षेत्रों के उप निर्वाचन की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को समय 0800 बजे से प्रारम्भ होगी। उक्त मतगणना के दृष्टिगत 07 पुलिस कमिश्नरेट एवं 68 जनपदों में कुल 81 स्थानों पर मतगणना का कार्य सम्पादित होगा, जिसके दृष्टिगत प्रदेश पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियों / तैयारियों की गयी हैं-
* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक मतगणना केन्द्र की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही हैं।
* मतगणना केन्द्र का प्रथम घेरा (इनरमोस्ट कार्डन) की सुरक्षा सीएपीएफ द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी। द्वित्तीय घेरा (इनर कार्डन) की सुरक्षा पीएसी/जनपदीय पुलिस बल द्वारा एवं तृतीयः घेरा (आउटर कार्डन) की सुरक्षा व्यवस्था जनपदीय पुलिस बल व अन्य अनुपूरक बलों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। तृतीय घेरा (आउटर कार्डन) के 100 मीटर दूरी का दायरा Sterilized रखा जायेगा।
* मुख्य द्वार से अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश करते समय प्रत्येक व्यक्ति को डीएफएमडी / एचएचएमडी द्वारा फिस्किंग / चेकिंग करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु / सामग्री मतगणना केन्द्र के अन्दर ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। महिलाओं की चेकिंग एवं फिस्किंग उनकी निजता को ध्यान में रखते हुये महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही की जायेगी।
* मतगणना स्थल के चारों ओर सुचारू यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये हैं। प्रेक्षक, प्रत्याशी, मतगणना अभिकर्ता, मतगणना कार्मिक, मतगणना कार्य में लगे अधि०/कर्म०, सुरक्षा कर्मियों के वाहनों की पार्किंग राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता व जनसाधारण के वाहनों की पार्किंग की पृथक-पृथक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पार्किंग योजना के मानचित्र का डिस्प्ले दृश्य स्थानों पर किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
* आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर अग्निशमन, एम्बुलेंस व चिकित्सा दल एवं अतिरिक्त क्यू०आर०टी० व रिजर्व टीमों का व्यवस्थापन किया गया है।
* जनपद के अन्य संवेदनशील स्थानों पर समुचित पुलिस व्यवस्थापन एवं रिजर्व क्यू०आर०टी० टीमों का व्यवस्थापन किया गया है।
* यूपी-112 के पीआरवी वाहनों को संवेदनशील क्षेत्रों में व्यवस्थापित करते हुये नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
* सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों व अफवाहों पर त्वरित खण्डन व सत्यता की जानकारी कर तत्काल कार्यवाही के दृष्टिगत प्रत्येक कमिश्नरेट / जनपद में सोशल मीडिया सेल को प्रभावी करते हुये मुख्यालय स्तर से भी 24×7 प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।