TIL Desk लखनऊ:अभय दुबे का बयान…..भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करने का काम किया है। समूची अर्थव्यवस्था को संकट में डालने का काम किया l भारत में हजारों करोड रुपए की लूट चंदे के रूप में की गई है।
इलेक्ट्रेल बॉन्ड का सबसे बड़ा विरोध कांग्रेस ने किया था l कांग्रेस द्वारा तीन पत्र लिखे गए थे। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया, आरबीआई l भारत सरकार ने भारत के उच्चतम संस्थाओं का प्रयोग किया जैसे फिक्की,सी आर आर आई जैसी संस्थाएं l
स्टील कंपनी में इलेक्टोरल बांड खरीद और कुछ दिन बाद उसकी रिपोर्ट ड्यूटी माफ हो गई l चंदा देने न देने वालों के ऊपर छापेमारी की गई l लगभग 400 करोड रुपए का चंदा लिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि विपक्षी दलों का कल घोटकर का प्रजातंत्र पर बैठे l राहुल गांधी का अकाउंट फ्रिज किया गया l इनकम टैक्स भरने में 40 दिनों की देरी हुई जो की राजनैतिक पार्टी द्वारा देरी हो जाती है।
प्रजातंत्र को बचाना है तो मुकरता के साथ हम सभी को खड़ा होना होगा l भारतीय जनता पार्टी में 7 साल में 800 करोड रुपए का चंदा लिया l