State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में हो रहे उपचुनावों को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस

यूपी में हो रहे उपचुनावों को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस

TIL Desk लखनऊ:👉यूपी में उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लखनऊ स्तिथ पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की बीजेपी के इशारे पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग समाजवादी पार्टी के वोटरों को वोट डालने से रोक रहे है : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस एजेंट बनकर वोटरों को रोक रही है। .. इतनी शिकायतों के बाद भी चुनाव आयोग के इंद्रिया काम नहीं कर रही है। .. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से चुनाव जीतना चाहती है : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि हार के डर से बीजेपी पूरे प्रशासन पर दबाव बना रही है। उन्होंने कहा की मई अपने सभी मतदाताओं से अपील करूँगा एक बार नहीं बार-बार जाए और डटे रहे और वोट डालकर ही वापस लौटे चाहे कोई कितना भी उन्हें रोकने का प्रयास करे : अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा की चुनाव आयोग ने कहा था कि पुलिस कही जांच कर रोक नहीं सकती फिर भी आज वही हाल देखने को मिल रहा है। .. जनता के अलावा भी बीजेपी के लोग इनके खिलाफ है। .. दिल्ली और डिप्टी दोनों इनके खिलाफ है। … पुलिस जहा ज़्यादा दिख रही है वहां समाजवादी के वोटर्स है : अखिलेश यादव

हमारे लोग सारे वीडियो-फोटो इकठ्ठा कर रहे है जो पुलिस-प्रशासन लिप्त है उनके नाम व् पदनाम भी इकठ्ठा कर रहे है। … पुलिस के अलावा प्रशासन के लोगो की भी जानकारी नाम व् पदनाम इकठ्ठा कर रहे है। .. अगर कल ये मामला न्यायालय गया तो अधिकारियो के नौकरी, पीएएफ, पेंशन तो जाएगी ही। .. साथ ही समाज में बदनामी अलग होगी : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा के उनकी बात आज सुबह चीफ इलेक्शन कमिश्नर से हुई और फिर उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी शिकायते है वो उनको दे वो कार्यवाई करेंगे। … मीरापुर सीट से लोगो का वोटर आईडी छीनकर पीठासीन अधिकारी वोट डलवा रहे है और ये सब बाते हम लोगो ने नोट कर रखी है। … कागज़ो में सभी सूचनाएं उनके पास है :अखिलेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *