TIL Desk लखनऊ:👉 उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ जिला जेल में निरुद्ध ऐसे बंदी जिनसे उनके परिजन मिलने नहीं आते, उनको कंबल,गर्म इनर एवं हनुमान चालीसा व सुंदरकांड की पुस्तक वितरित की।
कारागार मंत्री ने बंदियों को वितरित किये कम्बल, सुन्दरकाण्ड की पुस्तकें
