State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

दीन और हम” क्लासेज़ का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

दीन और हम” क्लासेज़ का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

TIL Desk लखनऊ:👉 रमज़ान के पवित्र एवं मुबारक माह में आयोजित होने वाली धार्मिक क्लासेज ‘‘दीन और हम’’ का पुरस्कार वितरण समारोह गोल्डेन पैलेस, विक्टोरिया स्ट्रीट में आयोजित हुआ। इस समारोह में बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थियों (नवयुवक/नवयुवतियों) ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त छः केन्द्रों (बाग़े सकीना (लेवल -1), अलमास मैरिज हाॅल( लेवल -1), गोल्डेन पैलेस (लेवल -1) ,मिलन मैरिज हॉल( लेवल -1), अलमास मैरिज हाॅल(लेवल -2) तथा गोल्डेन पैलेस (एडवांस क्लास ) )में विद्यार्थियों को शिक्षा देने वाले अध्यापक मौलाना हसनैन बाक़रीस, मौलाना मूसी रज़ा युसुफी, मौलाना मोहम्मद यासिर और मौलाना अली अब्बास ख़ान भी उपस्थित थे परन्तु मौलाना मुशाहिद आलम रिज़वी और मौलाना अक़ील अब्बास मारूफ़ी किन्ही परस्थितियों की वजह से उपस्थित नहीं हो सके । इसके अलावा मौलाना नज़र अब्बास, मौलाना अरशद हुसैन मूसवी और अन्य मौजूद रहे |

कार्यक्रम का आरम्भ क़ारी मोहम्मद अब्बास द्वारा तिलावते क़ुरान से हुआ। इसके बाद अल्मास मैरिज हाॅल (लेवल -1) के विद्यार्थी मोहम्मद अरमान ज़फर ने ,बाग़े सकीना ( लेवल -1) की कक्षा की एक विद्यार्तिनी हौरा नक़वी ने, मिलन मैरिज हॉल (लेवल -1) के एक विद्यार्थी सय्यद मोहमाद तालिब ज़ैदी ने, अलमास मैरिज हाॅल(लेवल -2) के एक विद्यार्थी अली ज़फर काज़मी, गोल्डेन पैलेस (लेवल 1 ) की बुशरा अब्बास और गोल्डेन पैलेस (एडवांस क्लास ) से तसनीम फातिमा कार्यक्रम से सम्बन्धित अपने भाव प्रकट किये । उसके बाद क्लासेज में क़ुरान की तिलावत करने वाले कारियों, फॉर्म सेंटर और क्लास्सेस के लिए अपनी जगह देने वालों को सम्मानित किया गया |

इसके बाद “दीन और हम” के नवे दौर में 100 % हाज़िरी दर्ज कराने वाले 65 छात्र / छात्रों को सम्मानित किया गया | इसके बाद अच्छे अनुशासन का प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम बताने के बाद क़ुरा के द्वारा हर केन्द्र से 2-2 छात्रों के पुरस्कार दिया गया। इसके बाद इस्लामी हिजाब की रियायत करने वाले 4-4 छात्र / छात्रों को सारे केंद्रों से और साथ ही बेहतरीन नोटबुक बनाने वाले 11 छात्र / छात्रों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया |

जिसके बाद प्रबन्धन समिति के सदस्य ताहा हुसैन ने ‘‘दीन और हम’’ की रिपोर्ट प्रस्तुत की | कार्यक्रम के दौरान मरहूम डॉ कल्बे सादिक़ को याद करते हुए उनके नाम का “डॉ कल्बे सादिक़ अवार्ड” ताहा फाउंडेशन को उनकी तालीम के मैदान में खिदमत के लिए दिया गया | इस मौके पर मरहूम को याद किया गया और लोग उनकी दूरदर्शिता को याद कर भावुक हो गए|

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण प्रारम्भ हुआ जिसमें छः केन्द्रों के मालिकों को पुरस्कार देने के बाद सौ प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं को मरियम मैगज़ीन की एक वर्ष की सदस्यता प्रदान की गई। इसके अलावा छः केन्द्रों में परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।

परीक्षा में हर केंद्र पर 5 उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में बाग़े सकीना (लेवल -1) में शफ़ाअत हुसैन, अलमास मैरिज हाॅल( लेवल -1) में फातिमा बतूल, मिलन मैरिज हॉल (लेवल -1) में सय्यद इमरान अब्बास, गोल्डन पैलेस (लेवल 1 ) में तत्हीर अब्बास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | इसी प्रकार अलमास मैरिज हाॅल( लेवल -2 ) से परीक्षा में 5 उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में तस्वीर फातिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गोल्डन पैलेस (इमाम ए ज़माना अ.त.फ.स और हम ) के 5 उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में मोहतरमा तसनीम फातिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस प्रकार छः केन्द्रों पर छात्र छात्राओं के बड़ी तादाद में हिस्सा लेने से युवाओं में विद्या और अधियात्मिक ज्ञान में बढ़ती रूचि का आभास होता है | कार्यकम के आखिर में मौलाना अली अब्बास खान साहब ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथिओं का शुक्रिआ अदा किया और मुल्क में अमन चैन की दुआ की | उल्लेख्य है के ये प्रोग्राम ऐनुल हयात ट्रस्ट और हैदरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, तंज़ील अकादमी , ताहा फाउंडेशन और जमातुज़ ज़हरा के सहयोग से आयोजित हुए थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *