नो इंट्री के कारण तीन माह से चौपट है डाला संचालकों का धंधा |
TIL Desk लखनऊ: शहीद पथ पर हाफ डाला और पिकप की नो इंट्री से नाराज गाड़ी संचालकों ने गोमतीनगर स्थित हुसेडिया के पास धरना प्रदर्शन किया। खास बात यह है कि इस धरना प्रदर्शन और सड़क जाम के डीजीपी की गाड़ी भी फंसी रही। डीजीपी के फोन करने पर आनन-फानन ट्रॉफिक एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मान मनौवल का शिलशिला काफी देर तक चलता रहा। ठोस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम और प्रदर्शन को समाप्त किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीते 6 दिसंबर 2023 से ट्रैफिक पुलिस ने शहीद पथ पर हाफ डाला और पिकप की नो इंट्री लगा रखी है। यह नो इंट्री सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रहती है। जिसके कारण उन्हें विभिन्न समस्याएं झेलनी पड़ रही है। रोजी रोटी पर भी संकट मंडराने लगा है। प्रदर्शन में शामिल डाला संचालक धमेन्द्र सिंह, प्रेम शंकर वर्मा, पुरोत्तम सिंह, विपूल मिश्रा, महेश प्रसाद, राजेश, राकेश, रिश्री यादव, सर्वेश यादव ने बताया कि हुसेड़िया चौराहे से यदि भाड़ा लेकर हमे लूलू मॉल की ओर जाने पड़े तो हमे शहीद पथ पर डाला लेकर जाने नहीं दिया जाता है। बात करने पर ड्यूटी पर तैनात ट्रॉफिक पुलिस डंडा दिखाते हुए कहती है कि उपर से ऑडर है। अब हमें हुसेड़िया से इकाना स्टेडियम, या फिल लूलू मॉल या फिर सुशांत गोल्ड सिटी तक भाड़ा लेकर जाने हो तो हमे 1090 चौराहा, कैंट, अर्जूनगंज का रास्ता तय करना पड़ता है।
2 किलोमीटर का सफर 20 किलोमीटर का हो जाता है। 6 दिसम्बर से हमारा धंधा चौपड़ हो रहा है। इस बारे में हम लोगों ने पुलिस मुख्यालय, जिला ट्रॉफिक ऑफिस सहित अन्य जगह महीनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई भी हमारी समस्या को सुनने के लिये तैयार रही है। थक हार कर हमने सड़क जाम और प्रदर्शन का रास्त चुना है। प्रदर्शकारियों ने बताया कि शहीद पथ पर बाकी सभी गांड़ियों की इंट्री है लेकिन पिकप और हाफ डाला की इंट्री सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक बंद है। जाने अनजाने में यदि किसी ने इंट्री कर ली तो 20 हजार रुपये जुर्माने को चालान काट दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों ने जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग रखी की कम से कम उन्हें शहीद पथ के सर्विस लेन पर पिकप और हाफ डाला चलाने की अनुमति दी जाए। धरना प्रदर्शन और सड़क जाम के कारण सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक हुसेड़िया चौराहे पर भीषण जाम लगा रहा। प्रदर्शकारी सिटी बस को भी गुजरने नहीं दिया। सड़क पर ही लोट गए। सुबह डीजीपी की गाड़ी भी इस प्रदर्शन और जाम में फंसा रहा।