TIL Desk लखनऊ:👉 भारतीय यूनियन किसान अवध प्रांत के लोगों का आवास विकास मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन l
किसान यूनियन राष्ट्रीय ( अवध ) राष्ट्रिय अध्यक्ष राजू गुप्ता का बयान….. आवास विकास ने हमारी जमीन ली 1981 में वृंदावन योजना में हमारी जमीन ली उसके बाद 2002 के बाद आवास विकास ने अवध विहार में ज़मीन ली जब वृंदावन का आंदोलन चल रहा था उसे समय एक समझौता हुआ था जिन-जिन किसानों की जमीन ली गई है उनको मुआवजे के साथ 5 प्रतिशत विकसित जमीन दी जाएगी लेकिन आज तक वह जमीन नहीं दी गई इससे पहले भी हम लोग आ चुके थे हमसे कहा गया कि इसकी गणना हो रही है सरकार को कितनी जमीन देनी पड़ेगी इसकी जांच पड़ताल हो रही है नीचे वाले अधिकारियों ने कहा अब ज़मीन नहीं मिल पाएगी l