State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द से हो राम मंदिर का निर्माण : योगी

हिन्दू मुस्लिम सौहार्द से हो राम मंदिर का निर्माण : योगी

यूपी डेस्क/ अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव पर बुधवार को कहा कि मथुरा में राधे-राधे की गूंज सुनाई देती है| काशी की हर गली में हर हर महादेव, पशुपतिनाथ में पशुपतिनाथ का घोष सुनाई देता है| अयोध्या आने वाले के भी मुंह से निकल पड़ता है जय श्रीराम| राममंदिर मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि सहयोग से समस्या का समाधान निकालेंगे| सरकार हर समस्या के समाधान में सहयोग करेगी| सुप्रीम कोर्ट की अपील को ध्यान में रखकर प्रयास करेंगे| कई मुस्लिम संगठन भी समाधान के लिए सामने आ रहे हैं| सीएम ने कहा कि आपसी सौहार्द से राम मंदिर का निर्माण करें|

सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में आना मेरा सौभाग्य है| अयोध्या ने धार्मिक जगत को बहुत कुछ दिया| दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय धर्मार्थ कार्य का अदभुत उदाहरण है| संन्यास लेने का कार्य सेवा से प्रारम्भ होता है| नेत्र ज्योति देने से बड़ा कोई कार्य नहीं होता| यहां 12 से 14 हजार रुपए में होने वाले ऑपरेशन नि:शुल्क हो रहे हैं| सीएम ने कहा कि राम जानकी मंदिर का नव-निर्माण जल्द होगा| पिछली सरकार में अयोध्या की उपेक्षा हुई| उन्होंने कहा कि काशी की गंगा आरती की तरह सरयू आरती भी होगी| भगवान राम के नाम से अयोध्या जुड़ा है| अयोध्या में रामलीला होनी चाहिए|

सीएम ने कहा कि बिजली देने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा| अयोध्या को 24 घंटे बिजली दी जाएगी| स्ट्रीट लाइट से अयोध्या को सजाया जाएगा. सीएम ने ऐलान किया कि 350 करोड़ की लागत से अयोध्या में विकास होगा| उन्होंने कहा कि हम धर्म को संकीर्ण दायरे में नहीं रख सकते| रामायण सर्किट जैसी योजनाओं से अयोध्या का विकास होगा| सभी सम्प्रदायों के धार्मिक स्थलों का विकास होगा| उन्होंने कहा कि अयोध्या में मीडिया के लिए सेंटर भी बनाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *