TIL Desk Ayodhya/ अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा के होने के बाद राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है. ऐसे में मंदिर की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्विलांस शुरू किया जा सकता है. AI सर्विलांस के अलावा प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की सुरक्षा में 11000 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किए जाने की संभावना है. 22 जनवरी से पहले अयोध्या पूरी तरह से एक अभेद किले में तब्दील हो जाएगी.
‘AI से होगी राम मंदिर की निगरानी, अभेद किले में तब्दील होगी अयोध्या’
!['AI से होगी राम मंदिर की निगरानी, अभेद किले में तब्दील होगी अयोध्या'](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ram-Mandir_tvindialive.in_.jpg)