TIL Desk/ #LucknowCantt– #अपर्णायादव ने पैसे दिए और शराब बंटवाई – रीता बहुगुणा जोशी | कांग्रेस से बीजेपी में गयी कैण्ट लखनऊ उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने मुलायम सिंह यादव की बहु और अपनी #सपा उम्मीदवार प्रतिद्वंदी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाये है | उन्होंने अपर्णा पर आरोप लगाया है कि वोटिंग से पहले अपर्णा यादव ने शराब और पैसे बांटे है | यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव में वोट बटोरने के लिए लोगों को तरह तरह के प्रलोभन दिए | बता दे कि लखनऊ कैंट की सीट हमेशा से ही प्रतिष्ठा की सीट रही है और पार्टी बदलने से पहले रीता ने बीजेपी उम्मीदवार को ही हराया था जबकि अब वो खुद बीजेपी उम्मीदवार है |
———————————
#उत्तरप्रदेश के बारह ज़िले #फर्रुखाबाद, #मैनपुरी, #इटावा, #हरदोई, #कन्नौज, #कानपुरदेहात, #कानपुरसिटी, #उन्नाव, #लखनऊ , #बाराबंकी , #औरैया और #सीतापुर में कल सुबह सात बजे से 69 सीटों के लिए मतदान जारी |
———————————-
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)
वोटिंग से पहले अपर्णा यादव ने शराब और पैसे बांटे- रीता बहुगुणा
