TIL Desk लखनऊ:इंदिरानहर मे कूदे 2 लोगो का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत 2 लोगो को बचाने के लिए टीम नहर मे उतरी |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात पारिवारिक विवाद के बाद हाईकोर्ट के वकील अनुपम तिवारी (37) इंदिरानहर मे कूदे |
उन्हें बचाने के लिए रिश्तेदार शिवम् उपाध्याय (20) भी नहर मे कूदे | रात मे दो लोगो के इंदिरानहर मे कूदने की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस टीम व अफसर | 9 घण्टे बीत जाने के बाद SDRF टीम इंदिरानहर मे दोनों लोगो को तलाशने का काम कर रही है |
मौके पर पुलिस के अफसर पहुचे | चिनहट के एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे हासेमऊ गांव के रहने वाला है अधिवक्ता अनुपम तिवारी | चिनहट थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर की घटना |