TIL Desk Sports/ अश्विन के मन में एक असाधारण कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के लिए हमेशा सम्मान रहा है लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी मां बीमार पड़ीं तो उन्होंने जाना कि टीम इंडिया के कप्तान बहुत अच्छा इंसान भी हैं.
दरअसल, अश्विन को अपनी मां के बीमार होने के कारण अपना 500वां टेस्ट विकेट हासिल करने के कुछ देर बाद चेन्नई जाना पड़ा था. अश्विन ने कहा,‘‘मैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था और अगर मैं टीम छोड़ दूंगा तो उसमें केवल 10 खिलाड़ी रह जाएंगे. दूसरी तरफ मैं अपनी मां के बारे में सोच रहा था. मैं अपनी मां के पास जाना चाहता था.’’
उन्होंने कहा,‘‘राजकोट एयरपोर्ट शाम 6 बजे बंद हो गया था और उसके बाद कोई फ्लाइट नहीं थी. मैं नहीं जानता था कि क्या करना है. रोहित ने मुझे कुछ भी नहीं सोचने और परिवार के पास जाने के लिए कहा. वह मेरे लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने में लगा हुआ था.