TIL Desk Lucknow/New Delhi/ देश में पहली बार होने जा रहे मोटोजीपी भारत रेस के आयोजक फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने कहा है कि इस बहुप्रतिक्षित रेस के उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध भारतीय योगी, रहस्यवादी और दूरदर्शी, सद्गुरु भी शिरकत करेंगे। सद्गुरू के इस इवेंट में शरीक होने पर फेयरस्ट्रीट सम्मानित महसूस कर रहा है।
खास बात यह है कि शुक्रवार 22 सितंबर 2023 को सद्गुरू बाइक पर सवार होकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) के कुछ चक्कर लगाकर इवेंट का उद्घाटन करेंगे। यह रेस 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होगी।
मोटरसाइकिलों के प्रति सद्गुरु का जुनून आज भी उतना ही अधिक है, जितना उनके कॉलेज के वर्षों के दौरान था। यहां, वह याद करते हैं कि कैसे उनकी मोटरसाइकिल अक्सर एक वाहन से कहीं अधिक का काम करती थी।
मोटरसाइकिलों के साथ सद्गुरू का जुड़ाव उस समय एक बड़े उद्देश्य तक पहुंच गया, जब पिछले साल उन्होंने मिट्टी बचाओ आंदोलन का नेतृत्व करते हुए लंदन से दक्षिण भारत तक 100 दिनों में 30,000 किलोमीटर की कठिन सोलो मोटरसाइकिल यात्रा की। उनकी इस यात्रा में भारत के अलावा यूरोप, मध्य एशिया, मध्य पूर्व के 27 देश शामिल थे। इस यात्रा का मकसद मिट्टी के अनुकूल नीतियों को लागू करने के लिए राष्ट्रों के लिए सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना और समर्थन जुटाना था।
सद्गुरु ने मोटोजीपी भारत इवेंट आयोजक टीम को एक सुंदर संदेश के साथ एक हेलमेट पर हस्ताक्षर भी किया। यह संदेश है- “आराम के लिए चार पहिये, जीवन के प्यार के लिए दो पहिये! सुरक्षित सवारी – सद्गुरु”
जैसे-जैसे उद्घाटन समारोह की तारीख करीब आ रही है, बाइकिंग के उत्साही लोगों और मोटररेसिंग फैंस के बीच उत्साह और उमंग के साथ-साथ जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। सद्गुरु की मौजूदगी इस इवेंट में एक नया आयाम जोड़ेगा। मोटोजीपी और सद्गुरू जुनून की विविधताओं का प्रतीक हैं औऱ दोनों का मकसद एकता और वैश्विक कल्याण है।