नई दिल्ली डेस्क/ सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन को हाल ही में मुसीबत का सामना करना पड़ा है। दरअसल में सलमान खान के एनजीओ ‘बीईंग ह्यूमन’ ने साल 2016 में बीएमसी के साथ मिलकर डायलिसिस सेंटर बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अब एनजीओ द्वारा यह काम पूरा न किए जाने पर खबर है कि बीइंग ह्यूमन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान का एनजीओ वादों को पूरी तरह से निभाने में असफल रहा है और इस वजह से एनजीओ को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है। एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर ईडेज कुंदन ने भी इस खबर को सही करार दिया है।
साल 2016 में बीएमसी ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप ( पीपीपी) के तहेत 12 डायलिसिस सेंटर खोलने की योजना बनाई थी। इस दौरान बीएमसी ने लगभग 350 रुपये इलाज की फीस रखी थी। सलमान के एनजीओ ने 339.50 रुपये में डायलिसिस सर्विसेज लोगों तक पहुचांने का निर्णय लिया था। इसमें एनजीओ ने बांद्रा में 24 डायलिसिस मशीनें लगाने की बात कही थी।
बीएमसी अधिकारी ने कहा है कि सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन को बैंक गैरंटी से लेकर सभी तरह की इजाजत दी जा चुकी थी। लेकिन सारी इजाजत मिलने के बाद भी यह सेंटर शुरू नहीं हो पाए हैं। इसके साथ ही बीएमसी ने एनजीओ को ब्लैक लिस्ट करने की पहले से ही चेतावनी दी थी।