State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सपा ने आचार्य नरेन्द्रदेव की पौत्रवधू को बनाया लखनऊ से मेयर प्रत्याशी

सपा ने आचार्य नरेन्द्रदेव की पौत्रवधू को बनाया लखनऊ से मेयर प्रत्याशी

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी ने लखनऊ मेयर कैंडिडेट समेत 3 शहरों के मेयर पद की लिस्ट जारी कर दी है। लखनऊ से सपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आचार्य नरेन्द्र देव की पौत्र बहू मीरा वर्धन को टिकट दिया है। वहीं, आगरा नगर निगम से राहुल चतुर्वेदी और फिरोजाबाद नगर निगम से राज नारायण मुन्ना गुप्ता की पत्नी साव‍ित्र‍ी गुप्ता को कैंडिडेट घोषित किया गया है। बता दें, सपा ने दो द‍िन पहले 7 कैंड‍िडेट्स की ल‍िस्ट जारी की थी ।

मीरा वर्धन

सोशलिस्ट मूवमेंट के जनक रहे आचार्य नरेंद्र देव के पौत्र यशोवधर्न की पत्नी मीरा वर्धन मूलरूप से लखनऊ की ही रहने वाली हैं। उन्होंने लखनऊ के लाॅरेटो कॉन्वेंट से पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की। मीरा वधर्न लखनऊ में गरीब बच्चों के लिए स्कूल चलाती हैं। ये दोनों ही स्कूल स्लम एरिया में हैं। इनका बेटा है, जो जेएनयू में पढ़ता है, जबक‍ि बेटी श्रीराम काॅलेज, दिल्ली में पढ़ती हैं।

राहुल चतुर्वेदी

राहुल चतुर्वेदी को आगरा से मेयर पद प्रत्याशी बनाया गया है। ये सपा के छात्रसंघ विंग से भी जुड़े रहे हैं। इनके पिता साधारण बैंक कर्मचारी पद से रिटायर हुए हैं, जबक‍ि मां हाउस वाइफ हैं। आगरा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। अवैध शराब तस्करों के साथ कई बार नाम जोड़ा गया है। उस वक्त से तब तक वो नगर उपाध्यक्ष, उसके बाद मुलायम स‍िंह यादव यूथ ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष बनकर उभरा सक्रिय राजनीति में कदम रखा।

साव‍ित्र‍ी गुप्ता

राज नारायण मुन्ना गुप्ता सपा महानगर कार्यकारिणी में सदस्य हैं। इनकी पत्नी सावित्री गुप्ता को टिकट दिया गया है। ये 8 साल पहले भाजपा छोड़कर सपा में आए थे। पति चूड़ी के बड़े व्यवसायी हैं। चूड़ियों के कई कारखानें भी हैं।

दो द‍िन पहले सपा ने इन 7 नामों की घोषणा की थी |

डॉ आईएस तोमर- बरेली
यूसुफ अंसारी- मुरादाबाद
मुजाहिद किदवई-अलीगढ़
राहुल सक्सेना- झांसी
गुलशन बिंदु- अयोध्या फैजाबाद
राहुल गुप्ता- गोरखपुर
दीपू मनेठिया वाल्मीकि- मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *