TIL Desk New Delhi/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘मानक मानचित्र’ के 2023 संस्करण में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को चीन द्वारा अपने क्षेत्र का हिस्सा बताने के मामले को ”गंभीर मुद्दा” करार दिया।
दिल्ली हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए गांधी ने कहा, ”मैं यह कई वर्षों से कह रहा हूं…प्रधानमंत्री ने जो कहा है, मैं अभी लद्दाख से लौटा हूं…प्रधानमंत्री ने जो कहा है…वह एक इंच भी ज़मीन पर आक्रमण नहीं किया गया है..यह पूरी तरह से झूठ है।”
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लद्दाख के सभी लोग जानते हैं कि चीन ने भारतीय भूमि पर “घुसपैठ” की है।
चीन द्वारा अपने नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को शामिल करने पर गांधी ने कहा, ”नक्शे का सवाल बहुत गंभीर है. लेकिन उन्होंने (चीन ने) हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर भी बोलना चाहिए.”