पटना डेस्क/वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण शहाबुद्दीन को मिली बेल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे शहाबुद्दीन के जुल्मों के शिकार राजीव रोशन के पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण से संपर्क साधने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ अपील करने वाले हैं। बता दें कि शहाबुद्दीन ने प्रसाद के चार में से तीन बेटों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। चंदा बाबू ने बताया कि वकालतनामा चला गया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जमानत को चुनौती देने के लिए कुछ और कागजात भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन को फांसी की सजा होनी चाहिए।
सीवान जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को वापस जेल भेजा जाए साथ ही यह भी कहा गया है कि शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने के बाद से आम लोगों में डर बन गया है। इसलिए उन्हें वापस जेल भेजा देना चाहिए। गौरतलब है कि बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार से मांग की है कि शहाबुद्दीन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाकर उन्हें दोबारा जेल भेजा जाना चाहिए। बीजेपी ने बिहार सरकार से शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की भी मांग की है।