TIL Desk लखनऊ:दुबग्गा के बरावन खुर्द में 8 वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला। बच्ची की हत्या का सनसनीखेज खुलासा। दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने अपनी टीम के साथ किया खुलासा।
हत्यारोपी महिला जुगनू को किया गिरफ्तार। तंत्र-मंत्र के चलते जुगनू और उसके पति सोनू पंडित ने की थी बच्ची की हत्या। सब्जी बेचने निकली बच्ची को पहले अपने घर में चाय पीने के बहाने बुलाया बाद में तंत्र मंत्र के फेर में गला दबा कर दी हत्या।
हत्या से पहले की तांत्रिक विद्या और मंत्र फूंका, फूल और लौंग चढ़ाने के बाद कर दी मासूम की दोनो पति और पत्नी ने हत्या। पुलिस हत्यारो को पकड़ने के लिए गांव में ग्रामीण बन टहली, कई सीसीटीवी खंगाले, एक सीसीटीवी में बच्ची को ले जाते सोनू पंडित हुआ था कैद।
सोनू से पूछताछ पुलिस ने की तो बाद में उसने फासी लगा कर ली थी सुसाइड। मृतक के मोबाइल में रिसाइकिल बिन में पड़े एक मैसेज से पुलिस पहुंची कातिलों तक। हत्यारे सोनू ने किसी को किया था मैसेज , मेरे नंबर पर कॉल मत करो ये सर्विलांस पर है।
इसी मैसेज और सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने हत्यारोपी महिला जुगनू को किया गिरफ्तार। डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।
बाईट:: विश्वजीत श्रीवास्तव(डीसीपी वेस्ट)