TIL Desk लखनऊ:👉इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 15 अगस्त की रात ऐलान किया कि 17 अगस्त को 24 घंटे के लिए देशव्यापी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेंगी. IMA का कहना है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर और फिर स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स के साथ किए गए बर्ताव के विरोध में 17 अगस्त को डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसका असर मेडिकल सेवाओं पर दिखने वाला है.
अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं, 24 घंटे की हड़ताल पर जा रहे डॉक्टर्स
