यूपी डेस्क/ रोडवेज बसों में महिलाओं के सुरक्षित सफर का रास्ता शुक्रवार को नई दिल्ली में साफ हो गया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने यूपी रोडवेज को 83.40 करोड़ रुपए की योजना पर अपनी मंजूरी दे दी है। इससे रोडवेज की 12,500 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और 50 पिंक सिटी बसें खरीदने पर होने वाला खर्च निर्भया फंड से मिलेगा।
शुक्रवार को यूपी रोडवेज के एएमडी राम गणेश और उनके साथ गए अफसरों ने केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सामने महिलाओं के रोडवेज बसों मे सुरक्षित सफर की पूरी कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस पर मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी। केंद्र सरकार ने आदि शक्ति योजना के तहत निर्भया फंड से 83.40 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।
यूपीएसआरटीसी के जीएम (एमआईएस) विनीत सेठ ने बताया कि 22.50 करोड़ रुपये से 50 नई पिंक बसें खरीदी जाएंगी। इसके अलावा निगम की 12,500 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रत्येक बस में तीन-तीन कैमरे, 10-10 पैनिक बटन लगाने और रोडवेज के 20 क्षेत्रों में कंट्रोल रूम बनाने पर 47.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जबकि 20 इंटरसेप्टर खरीदने और क्रैश खोलने पर आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे।