नई दिल्ली डेस्क/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक हालिया इंटरव्यू में पकौड़ा बेचने को एक तरह का रोजगार बताए जाने पर अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तंज कसा है। थरूर ने सोमवार सुबह किए ट्वीट में पीएम मोदी के ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’ वाली बात याद दिलाते हुए कहा कि वह (पीएम) आज पकौड़े की बात करने लगे हैं। शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘जिसने कहा कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, वह आज पकौड़े की बात करने लगे हैं। वह नहीं समझते कि लोग चाय और पकैड़े इसलिए बेच रहे हैं क्योंकि रोजगार नहीं है।’
थरूर ने इसके साथ ही अपनी एक खबर भी ट्वीट की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह बीजेपी सरकार का आखिरी बजट होगा और इसलिए वह टैक्स में छूट या निवेश के लिए कुछ प्रोत्साहन के जरिए राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करेगी। थरूर ने कहा कि अगर आप हमारी अर्थव्यवस्था पर नजर डालेंगे जो कि बुरी हालत में है, वे निवेश के लिए कुछ प्रोत्साहन देना चाहेंगे, शायद वहां कुछ कर छूट होगा, उन्हें किसानों के लिए कुछ करना होगा जो बुरी अवस्था में है। उन्होंने कहा कि अगर वह (बीजेपी) चाहती है कि लोग उसे वोट दें, तो उसे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करना जैसा कुछ करना होगा।
इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर पकौड़े बेचना जॉब है, तो भीख मांगने को भी रोजगार के विकल्प के रूप में देखा जाना चाहिए। चिदंबरम ने रविवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में नौकरियों के मौके पैदा करने में पूरी तरह से फेल रही है। इसलिए उसे कुछ सूझ नहीं रहा।