State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ से वाराणसी के लिए जल्द चलेगी शताब्दी

लखनऊ से वाराणसी के लिए जल्द चलेगी शताब्दी

लखनऊ डेस्क/ लखनऊ से दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर अब लखनऊ से वाराणसी के बीच भी शताब्दी दौड़ाई जाएगी। रेलवे बोर्ड पूर्व सतर्कता निदेशक एवं भाजपा विधायक भाजपा विधायक देवमणि के प्रस्ताव पर मंथन शुरू हो गया है। अफसरों के मुताबिक जल्द इस पर मुहर लग सकती है। इससे हजारों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। इस वक्त उतरेटिया-सुल्तानपुर-वाराणसी रेलखंड के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम हो चुका है। इस रूट पर ट्रेनों व उनकी गति बढ़ाने पर विचार चल रहा है। इसी क्रम में सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी तक शताब्दी चलाने पर मंथन हो रहा है।

ट्रेन लखनऊ से शाम छह बजे चलकर रात 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, वाराणसी से सुबह छह बजे रवाना होकर 10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। भाजपा विधायक देवमणि ने बताया कि वरुणा एक्सप्रेस का एक्सटेंशन कानपुर तक कर दिया गया है। इससे वाराणसी से आने व जाने वालों को लेटलतीफी से असुविधा हो रही है। ऐसे में लखनऊ-वाराणसी रेलखण्ड पर शताब्दी एक्सप्रेस चलाने की मांग की गई है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दोनों के संसदीय क्षेत्रों में रहने वालों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *